Coronavirus in Himachal: प्रदेश में 177 नए मरीज, जानिए किस जिले में कितने मामले


 हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 177 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सोलन में शाम को एक साथ 76 नए मामले आए हैं। चंबा जिले में 32, कांगड़ा में 14, मंडी आठ, सिरमौर 23, ऊना में 8, शिमला सात, हमीरपुर आठ, और कुल्लू में एक शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4728 पहुंच गया है। 1422 सक्रिय मामले हैं। अब तक 3234 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को 149 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से राज्य में 24 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को भी दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। 47 कोरोना मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। 


सोलन में एक साथ आए 76 मामलों में से 70 बद्दी और नालागढ़ के हैं। परवाणू से एक, सोलन एक, अर्की नौ और चंडी से पांच मामले आए हैं।  टांडा अस्पताल में भर्ती दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। कुल्लू जिले में आजमगढ़ यूपी से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं शिमला शहर के कृष्णानगर में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उपनगर ढली में भी तीन नए मामले आए हैं। ढली में पॉजिटिव पाए गए यह तीन व्यक्ति सेब कारोबारी हैं। इन तीनों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा और कृष्णानगर में पॉजिटिव आए चार लोगों को डीडीयू शिफ्ट किया है। शहर में सात नए मामले आने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने की है। सिरमौर जिले में अकेले पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र से 15 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जबकि नाहन क्षेत्र से सात और राजगढ़ में एक पॉजिटिव मरीज आया है।

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के चार कोरोना योद्धाओं समेत आठ पॉजिटिव

ऊना जिले में शुक्रवार को क्षेत्रीय के चार कर्मचारियों समेत आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इनमें दो स्टाफ नर्सें, एक लैब अटेंडेंट व एक नेत्र विभाग का कर्मचारी शामिल है। क्षेत्रीय अस्पताल में चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों मेडिकल करवाने के लिए सैकड़ों शिक्षक क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे थे। ऐसे में अब संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या अधिक हो सकती है। सीएमओ डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 356 हो गई है। जिसमें से 250 ठीक हो गए हैं और 106 सक्रिय मामले हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan has got a new CM, name is Bhajan Lal Sharma, he is a millionaire... but the loan is also 35 lakhs!

Himachal: सोलन के कंडाघाट में मानवता शर्मसार, कड़कती ठंड के बीच श्मशानघाट के प्रवेश द्वार पर छोड़ी नवजात

Exploring the Realm of Earning Apps:-