Himachal: सोलन के कंडाघाट में मानवता शर्मसार, कड़कती ठंड के बीच श्मशानघाट के प्रवेश द्वार पर छोड़ी नवजात



Himachal: सोलन के कंडाघाट में मानवता शर्मसार, कड़कती ठंड के बीच श्मशानघाट के प्रवेश द्वार पर छोड़ी नवजात

Sunday, Jan 12, 2025 - 01:51 PM (IST)



  

 

सोलन: सोलन जिला के कंडाघाट में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कड़कती ठंड के बीच श्मशानघाट के प्रवेश द्वार पर अज्ञात लोग एक नवजात बच्ची को छोड़ गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नवजात को कब्जे में लेकर उसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भेजा और उसके माता-पिता की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जब कंडाघाट क्षेत्र में फोरलेन सड़क निर्माण में लगे एक श्रमिक ने श्मशानघाट के पास एक नवजात के रोने की आवाज सुनी। श्रमिक ने इसकी सूचना पास के निवासी इंद्र सिंह को दी। इंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और नवजात को देखा, जो नीले कपड़े में लिपटा हुआ था और रो रहा था। उन्होंने बिना समय गंवाए पुलिस को सूचना दी और नवजात को पास में स्थित एक ढाबे पर रहने वाली नेपाली महिला के पास सौंप दिया, ताकि उसकी देखभाल की जा सके।


पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को कब्जे में लिया और उसे सोलन के एक अस्पताल में भेज दिया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी लोगों की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि नवजात बच्ची की पहचान के लिए सभी संभावित स्रोतों से जानकारी जुटाई जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Exploring the Realm of Earning Apps:-

SSC GD Requirements 2023/2024.Eligibility Criteria 2024: Age Limit, Education Qualification,

Blogger kaise bane!