अभिनेत्री कंगना को धमकी के बाद हिमाचल में सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां, पढ़ें पूरा मामला

मंडी, जागरण संवाददाता। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। कंगना के मनाली स्थित आवास की सुरक्षा और कड़ी कर दी है। सीआरपीएफ व हिमाचल पुलिस के जवान 24 घंटे उनके आवास पर पहरा दे रहे हैं। मुंबई से लौटने के बाद कंगना मनाली में हैं। मंगलवार को ताजा धमकी उन्हें एनएसयूआई की पंजाब इकाई के राज्‍य अध्यक्ष अक्षय शर्मा की ओर से मिली है। अक्षय शर्मा ने कंगना को सबक सिखाने की धमकी दी है। साथ में चुनौती दी है वह एक्स, वाई जेड जो मर्जी सुरक्षा घेरे में पंजाब में प्रवेश करके दिखाएं। अक्षय शर्मा का आरोप है कंगना ने ट्वीट कर पंजाब के किसानों को आतंकी कहा है।

वहीं, कंगना ने ट्वीट कर कहा जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पू की भी अपनी एक चंपू सेना है, जो सिर्फ अफवाहों के दम पर लडऩा जानती है। यह है मेरा ऑरिजनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध कर दे कि मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफी मांगकर हमेशा के लिए ट‍ि्वटर छोड़ दूंगी।

  • e 
  • # Kangana
  • टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    Exploring the Realm of Earning Apps:-

    SSC GD Requirements 2023/2024.Eligibility Criteria 2024: Age Limit, Education Qualification,

    Blogger kaise bane!