भारत में कोरोना के मामले 55 लाख के करीब, कुल 87,882 लोगों की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 55 लाख मरीजों के करीब पहुंच चुकी है.
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से संक्रमण के 86,961 नए मामले के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 54,87,581 हो गयी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 1,130 लोगों की मौत हुई है. इससे इस महामारी से देश में अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 87,882 पहुंच गई है. देश भर में कोरोना मरीजों के सक्रिय मामलों की संख्या 10,03,299 है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें